बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को सामने से टक्कर मार दी. जिससे ऑटोरिक्शा में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गये. राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के वास्ते जिला सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ये लोग नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे और बिहारशरीफ आ रहे थे. सोमनाथ ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया.