20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”न्मो म्यो हो रेंगें क्यों” से गूंजेगी राजगीर की वादियां

राजगीर (नालंदा) : न्मो म्यो हो रेंगें क्यों से आज शुक्रवार एक बार फिर राजगीर की पूरी वादियां गुंजायमान होगी. मौका होगा राजगीर के विश्व शांति स्तूप के 50वीं वर्षगाठ का. समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद होंगे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल, बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री सांसद विधायक भी […]

राजगीर (नालंदा) : न्मो म्यो हो रेंगें क्यों से आज शुक्रवार एक बार फिर राजगीर की पूरी वादियां गुंजायमान होगी. मौका होगा राजगीर के विश्व शांति स्तूप के 50वीं वर्षगाठ का. समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद होंगे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल, बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री सांसद विधायक भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. समारोह को एेतिहासिक और यादगार बनाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं.

शांति स्तूप के पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है. परिसर में स्वच्छता और सुंदरता व साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है. मुख्य कार्यक्रम शांति स्तूप के सामने होगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी बौद्ध धर्मावलंबी भाग लेंगे. पूजा का कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शुरू होगा जबकि राष्ट्रपति का आगमन 11 बजे होगा.
प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल गुरुवार को राजगीर पहुंच समारोह और स्थल का जायजा लिये. संबंधित अधिकारियों को कई छोटे-छोटे महत्वपूर्ण बातों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने हेलीपैड, मुख्य कार्यक्रम स्थल, ग्रीन रूम, कंट्रोल रूम आदि का भी जायजा लिया.
बनाये गये हैं छह हेलीपैड
राष्ट्रपति और अन्य अतिथियों के आगमन को लेकर शहर में छह हेलिपैड का निर्माण किया गया है. रत्नागिरि पर्वत पर एक हेलीपैड, जवाहर नवोदय विद्यालय में दो हेलीपैड, हॉकी मैदान में दो हेलीपैड और होके होटल और छबिलापुर मार्ग में एक हेलीपैड का निर्माण किया गया है.
राजगीर अस्पताल व समारोह स्थल पर बनाये गये आइसीयू
समारोह में राष्ट्रपति को आगमन को लेकर राजगीर अस्पताल में हरेक बार की तरह इस बार भी आइसीयू रूम का निर्माण किया गया है जबकि समारोह स्थल पर भी आइसीयू के अलावा मेडिकल टीम को लगायी गयी है.
पहाड़ से लेकर जमीन तक की गयी है सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रत्नागिरि पर तो दूर-दूर तक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. रोपवे मार्ग से लेकर सीढ़ी मार्ग में भी बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
वहीं, शहर में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से लेकर घोड़ा कटोरा झील जाने वाले मार्ग, हेलीपैड स्थल से लेकर शहर के हर मोड़ और चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. बड़ी संख्या में दूसरे जिले से भी पुलिस बल यहां मंगाये गये हैं.
दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का उद‍्घाटन कल
बिहारशरीफ. कला सांस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का उद‍्घाटन 26 अक्तूबर शनिवार को जिला प्रभारी सह ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार करेंगे.
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में इस महोत्सव का आयोजन 26 एवं 27 अक्तूबर को किया जा रहा है. दो दिवसीय इस महोत्सव में बॉलीवुड के सिंगर राकेश राज, सुभाश्री बनर्जी, दिल है हिंदुस्तानी फेम सिंगर भवानी पांडेय सहित अन्य कलाकार, ड्रांस ग्रुप व स्थानीय स्कूली कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में देश भर के जैन समाज के लोग शरीक होंगे.
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरि नारायण सिन्हा, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, चंद्रसेन प्रसाद, अत्रीमुन्नी उर्फ शक्ति यादव, रवि ज्योति कुमार, विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, रीना यादव, नवल किशोर यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा, महापौर वीणा कुमारी, जैन श्वेतांबर भंडारी तीर्थ के सुरेंद्र कुमार, बिहार स्टेट दिबंगर जैन तीर्थ कमेटी के पराग जैन आदि भी शरीक होंगे. पावापुरी महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel