बिहारशरीफ : 172 बिहाशरीफ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता सत्यापन कार्य चल रहा है. मतदाता सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने मतदाता सत्यापन कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की.
उन्होंने मतदाता सत्यापन कार्य नहीं करनेवाले 23 बीएलओ का वेतन अपने आदेश तक बंद करते हुए जवाब- तलब किया है. इस कार्य में लगे अन्य बीएलओ को भी हिदायत दी गयी है कि मतदाता सत्यापन के कार्य में कोताही, लापरवाही बरतनेवाले बीएलओ पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मतदाता सत्यापन कार्य 30 अक्तूबर से पहले हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया है.
जिन बीएलओ के वेतन पर रोक लगायी गयी है, उनमें बीएलओ बीरेंद्र कुमार, मधु कुमारी, कमर जहां, कुमुद कुमारी, अमीषा कुमारी, रंजनी कुमारी, चंद्रमणि कुमार, पूजा कुमारी राउत, नूसरत जहां, प्रमिला कुमारी, राकेश कुमार, वंदना कुमारी, अमरेंद्र कुमार, स्नेहा कुमारी, मो आमिर, मो अकरम अली, सरिता वर्मा, कुमारी रूबी, जूली कुमारी, सविता कुमारी भारती, पिंकी कुमारी, संजू कुमारी, ललिता सिन्हा आदि शामिल हैं.
