बिहारशरीफ : प्रभात खबर के 23वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कमरूद्दीनगंज स्थित कार्यालय पर किया गया है. इस अवसर पर रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. प्रभात खबर अखबार ने बेहतर समाचार पाठकों को देने के साथ समय के साथ विषय वस्तु में बदलाव कर हर वर्ग के पाठकों को जोड़ने का काम किया है.
सामाजिक सरोकार से संबंधित खबरों को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने के साथ ही समय-समय पर कई सामाजिक कार्य भी करता रहा है. इसी के तहत गुरुवार को स्थापना दिवस के अवसर पर रोगियों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था प्रभात खबर कार्यालय में की गयी है. अपराह्न 01 बजे से तीन बजे तक आयोजित इस नि:शुल्क इलाज शिविर में विभिन्न रोगों के प्रसिद्ध चिकित्सक मौजूद रहेंगे.इन चिकित्सकों द्वारा मुफ्त इलाज के साथ ही यथासंभव दवाएं भी रोगियों को दी जायेंगी.
इच्छुक रोगी प्रभात खबर के इस मुफ्त इलाज शिविर का लाभ उठा सकते हैं. प्रभात खबर परिवार अधिक- से- अधिक लोगों को इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाने की लोगों से अपील करता है.
इन बीमारियों का होगा इलाज
हड्डी रोग
शिशु रोग
मधुमेह (शूगर)
सर्दी, बुखार, मौसमी बीमारी
बीपी जांच
शिविर में होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सकों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, जेनरल फिजिशियन डॉ इंद्रजीत प्रसाद सिन्हा आदि प्रमुख हैं. जिन लोगों को हड्डी रोग का इलाज कराना हो, अपने बच्चों का इलाज कराना हो अथवा अन्य किसी बीमारी का इलाज कराना हो तो प्रभात खबर के इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकते हैं.
मुफ्त चिकित्सा शिविर स्थल प्रभात खबर कार्यालय
कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ,
समय- अपराह्न 01 बजे से 03 बजे,
दिन- गुरुवार 11 जुलाई, 2019
लहेरी थाने के भरावपर बाजार में हुई घटना
चोरी के बाद बाजार के दुकानदारों में दहशत
