बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड परिसर से सोमवार को पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 18 लाख 23 हजार रुपये, छह एटीएम कार्ड एवं तीन मोबाइल बरामद किये गये. इसकी जानकारी एसपी नीलेश कुमार ने दी. गिरफ्तार ठगों की पहचान शेखपुरा निवासी आशीष रंजन एवं नवादा निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है.
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुर बस स्टैंड में दो साइबर ठग मंडरा रहे हैं. उनलोगों के पास एक बैग भी है. इसके बाद लहेरी थाना एवं स्पेशल टीम को स्टैंड भेजा गया, जहां से दोनों को पकड़ लिया गया.
उन्होंने बताया कि कतरीसराय से दोनों ठगों के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी इनसे पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि दोनों बदमाश बैंक एकाउंट से रुपये उड़ाने के बाद अन्य सदस्य को सूचित करते थे. इसके बाद विभिन्न शहरों में रह रहे गिरोह के सदस्य एक निश्चित बैंक एकाउंट में रुपये या तो ट्रांसफर कर लेते थे या फिर उस रुपये को निकाल लेते थे. इसके लिए इनको कमीशन मिलता है.
कंपनी का अधिकारी बनकर लगाते थे चूना : शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों बैंक, ऑनलाइन कंपनी और पेटीएम कार्ड का अधिकारी बनकर ग्राहकों को ठगते थे. ग्राहकों को बड़े इनाम फंसने का लालच देकर भी फांसते थे. फिर ग्राहकों से उनके बैंक व एटीएम, क्रेडिट कार्ड का डिटेल निकाल लेते थे. इसके बाद ओटीपी नंबर पूछकर उनके खाते के रुपये को झटके में उड़ा लेते थे.
छह एटीएम कार्ड बरामद, शेखपुरा व नवादा के हैं ठग
बरामद मोबाइल से मिल सकते हैं अहम सुराग
गिरफ्तार ठगों के पास से तीन मोबाइल मिले हैं. इसमें से एक एंड्रायड मोबाइल है. इस मोबाइल में कई महत्वपूर्ण डाटा कैद है. इसके अलावा तीनों मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है. सीडीआर से गिरोह से जुड़े अन्य साइबर ठगों का पता लगाया जा रहा है. सीडीआर में कई ग्राहकों के मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क साध कर कई महत्वपूर्ण जानकारी निकाली जा रही है.
नवादा : 27 लाख की ठगी में नालंदा का विक्की धराया
गोविंदपुर (नवादा) : पतंजलि कंपनी में मैनेजर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी करनेवाले नालंदा जिले के कतरीसराय निवासी सुरेश सिंह के पुत्र विक्की कुमार को देहरादून पुलिस ने रविवार की रात नवादा के विशुनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया.
विशुनपुर गांव में विक्की अपनी बहन के घर में छिपा था. देहरादून की पुलिस ने यह कार्रवाई गोविंदपुर थाने की पुलिस के सहयोग से की. देहरादून से आये पुलिस अधिकारी ने बताया कि विक्की कुमार पर उत्तराखंड के हरिद्वार के शास्त्री नगर निवासी सरोज शर्मा ने विगत 21 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी है.