बिहारशरीफ : अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर दवा दुकानदार सोमवार को सड़क पर उतरे. नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ के बैनर तले दुकानदार एकजुटता के साथ शहर में जुलूस प्रदर्शन निकाला. जुलूस प्रदर्शन शहर के पुलपर से शुरू हुआ और नगर निगम रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा.
इस बीच दवा दुकानदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आवाज को बुलंद की. साथ ही मांग पूरा करने की मांग की सरकार से की. मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन को और भी तेज करने की बात संघ के लोगों ने कही.
राज्य में दवा दुकानों के अनुरूप फार्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करे सरकार : नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि संघ की तीन मांगें हैं, जिसमें राज्य में लाइसेंसी खुदरा दवा दुकानों के अनुरूप फार्मासिस्ट की उपलब्धता सरकार सुनिश्चित करे, फार्मासिस्ट के नाम पर विभागीय प्रशासन भयादोहन बंद करे व सरकार फार्मासिस्ट समस्या का स्थायी समाधान करे, तब तक सरकार द्वारा जारी लाइसेंसधारी दवा दुकानदारों को इस नियम से छूट दे.
उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ की ओर से डीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. संघ के जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार द्वारा इस पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो बाध्य होकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ के लोग आंदोलन करने को विवश होंगे. शिष्टमंडल में संघ के कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार, संयुक्त सचिव धनंजय कुमार, संगठन मंत्री राजेश कुमार, मो मसीर आलम आदि शामिल थे.
राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड के दारोगा बिगहा हॉल्ट के पास हुई घटना
बिहारशरीफ : राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड अंतर्गत दारोगा बिगहा हॉल्ट के समीप दीपनगर थाने की गश्ती जीप वहां गुजर रही एक ट्रेन से टकराकर पलट गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इधर, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गश्ती जीप के साथ निकले एएसआइ राकेश रंजन, सिपाही मनोज कुमार समेत कई अन्य पुलिस कर्मी पूरी तरह से सुरक्षित है. बिहारशरीफ स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि मालगाड़ी ट्रेन बिहारशरीफ स्टेशन से होते हुए राजगीर की ओर जा रही थी.
इसी दौरान उक्त हॉल्ट के समीप क्रासिंग से गश्ती जीप गुजर रही थी. लेकिन मालगाड़ी ट्रेन के चालक ने गश्ती जीप से मामूली रूप से टकरा जाने के बाद तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इधर, बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि ट्रेन के आगे पलटी दीपनगर थाने की गश्ती जीप को हटाया जा रहा है. इस दुघर्टना के बाद करीब एक घंटे तक ट्रेन हॉल्ट पर रूकी रही. इससे अन्य ट्रेनों का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया.
