बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी मुरारी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजेश्वर कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजेश्वर रोजाना की तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था.
रात्रि में ही राजेश्वर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, रहुई थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि राजेश्वर दो वर्ष पहले भी तनाव में आकर जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था. लेकिन जब परिजनों ने उसे काफी समझाया बुझाया था. इसके बाद वह सामान्य हो गया था. लेकिन इस बार वह फांसी के फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा दिया गया है. परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
