7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरियारपुर पश्चिमी व नुरुल्लाहपुर में किसान चौपाल लगा दी गयी योजनाओं की जानकारी

खोदावंदपुर : गुरुवार को नुनूवत्ती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पश्चिमी एवं सागी पंंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में आत्मा के सौजन्य से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी, बीएओ धर्मेंद्र कुमार चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सौरभ उर्फ गिरीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में बोलते हुए […]

खोदावंदपुर : गुरुवार को नुनूवत्ती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पश्चिमी एवं सागी पंंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में आत्मा के सौजन्य से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी, बीएओ धर्मेंद्र कुमार चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सौरभ उर्फ गिरीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान विभागीय अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि किसान चौपाल में प्रत्येक किसानों से पदाधिकारियों को रूबरू होना चाहिए था, लेकिन पदाधिकारी सिर्फ कॉलम पूरा करते हैं.
वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को यथासंभव समाधान करने की बात कही. उन्होंंने कहा किसी तरह की शिकायतें हो तो आप लोग स्वयं लिखित आवेदन दें. दोषी कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बीएओ ने किसानों को सब्सीडी युक्त खाद्य, बीज एवं कृषि संयंत्र से फायदा उठाने की सलाह दी. उन्होंने किसानों को बीज टीकाकरण एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर पौधा संरक्षण विभाग के वैज्ञानिक विवेक कुमार ने किसानों को पौधों में लगने वाले रोग एवं उसके बचाव पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर वैज्ञानिक विनीता कश्यप, कृषि समन्वयक अरविंद मोहन, जितेंद्र कुमार, सहायक तकनीक प्रबंधक मोहन कुमार, रजनी रानी, पूूर्व उपप्रमुख रामचंद्र दास, उपसरपंच अशोक कुमार, किसान सलाहकार अश्विनी कुमार, रघुनंदन महतो, रंजन रजक, किसान राम खेलावन मेहता, राजाराम महतो, पवन कुमार राकेश, जवाहर सहनी, गोपालजी लाल सहित दर्जनों प्रगतिशील किसान मौजूद थे.
किसान चौपाल का किया गया आयोजन :तेघड़ा. प्रखंड अंतर्गत बारो दक्षिणी पंचायत भवन में मुखिया जफर आलम की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. मंच संचालन करते हुए कृषि समन्वयक अमित कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.
कृषि समन्वयक संजीव कुमार सज्जन एवं किसान सलाहकार सत्यानंद कुमार, अजीत कुमार ने कृषि विभाग के द्वारा चल रही समस्त योजनाओं एवं नयी तकनीकों के बारे में जानकारी दी. चौपाल में पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम, पंचायत समिति सदस्य मो गनी, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, वार्ड सदस्य मेहरून निशा, पुष्पा गुप्ता, नीलम देवी, नजमुन निशा, गीता देवी, पूनम देवी, अनिल साह सहित सभी किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel