नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बडीहा रोड स्थित एक घर के छज्जा गिरने से मकान के नीचे दुकान में मिठाई बना रहा कारीगर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी कारीगर की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा विगहा निवासी वकील कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी का इलाज नगरनौसा के निजी क्लिनिक में कराया गया तो दूसरी ओर रामघाट बाजार के पास महम्मदपुर गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पास एक पेड़ की टहनी टाटा एसी वाहन पर गिर गयी, जिससे टाटा एसी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
Advertisement
अचानक आयी आंधी व पानी से घर का गिरा छज्जा, एक जख्मी
नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बडीहा रोड स्थित एक घर के छज्जा गिरने से मकान के नीचे दुकान में मिठाई बना रहा कारीगर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी कारीगर की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा विगहा निवासी वकील कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी का इलाज नगरनौसा के […]
24 घंटे के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं पानी के लिए हाहाकार
गिरियक संवाददाता के अनुसार, स्थानीय गिरियक प्रखंड के पावापुरी जल मंदिर रोड अवस्थित ट्रांसफाॅर्मर बुधवार को आयी तेज आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. बुधवार की शाम आयी तेज आंधी तूफान ने क्षेत्र में कोहराम मचाया, जिसमें बिजली के खंभे, पेड़ आदि उखड़ गये.
आंधी आये लगभग 24 घंटे हो गये हैं, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है, जिसके कारण क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच हुआ है. बिजली विभाग एवं पीएचईडी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है, जो कभी भी बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है. बताया जाता है कि इन दिनों क्षेत्रों में पानी के लिए सरकार की जल नल योजना पर ही निर्भरता बढ़ गयी है.
अभी चापाकल की कमी है और चापाकल में पानी का जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि पूरे गिरियक क्षेत्र में इस वक्त पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. आंधी तूफान में बिजली के खंभे, तार आदि की क्षति का काम कर्मचारियों द्वारा तेज गति से किया तो गया, लेकिन देर शाम तक अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी, जिससे भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे.
वहीं महिलाएं पानी के लिए इधर से उधर भागती रहीं. बता दें की पानी आपूर्ती के लिए पीएचईडी विभाग को भी पहल करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. बहरहाल ग्रामीणों ने बिजली बहाल और क्षतिग्रस्त तार एवं ट्रांसफॉर्मर को अविलंब ठीक कराने की मांग विभाग से की है. ताकि नल जल योजना की बोरिंग को चालू किया जा सके.
नालंदा पावर सब स्टेशन के गांवों में दो दिनों से बिजली ठप
नालंदा. नालंदा पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी गांव दो दिनों से अंधेरे में डूबे हैं. इस गर्मी में सभी गांवों में पेयजल संकट गंभीर समस्या बन गयी है. मोबाइल चार्ज करने पर आफत हो गया है. बुधवार की शाम आयी आंधी के बाद से नालंदा के आसपास के सभी गांवों में गुरुवार की देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप है.
बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण सभी गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है. बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल का जल योजना भी काम नहीं कर रहा है. नालंदा के अलावा सारिलचक, मोहनपुर, शोभाविगहा, निर्मल बिगहा, कूल, भदारी, फतेहपुर, नीरपुर, जुआफर, सूरजपुर, बड़गाव, माहुरी, सबैत, धरहरा आदि गांव अंधेरे में डूबा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement