एकंगरसराय(नालन्दा) : जदयू पार्टी के निर्देशानुसार एकंगरसराय प्रखंड के दनियावां-पेंदापुर पंचायत में शिविर आयोजित कर जदयू पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुमार के नेतृत्व में जदयू का सदस्यता अभियान चलाया गया. इस शिविर में सभी समुदायों के सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की. इस अवसर पर जदयू के दनियावां-पेंदापुर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता के बदौलत ही आज पार्टी राज्य व देश में परचम लहरा रही है.
उन्होंने कहा कि जदयू ही ऐसी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है. पार्टी अपने स्थापना काल से ही कार्यकर्ता को मान-सम्मान और तरजीह देती रही है. इसलिए कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों से जन-जन को अवगत कराने के लिए निरंतर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. बिहार में किये गये विकास कार्यों की सराहना देश के अन्य राज्यों के साथ विदेशों में भी हो रही है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. वे सबका साथ सबका विकास करने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
उन्होंने कहा कि सूबे की जनता नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुए नीतीश कुमार के प्रति पूर्ण आस्था और विश्वास जतायी है. लोग पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों तथा नीतीश कुमार के प्रति आस्था व विश्वास करते हुए काफी संख्या में सभी समुदाय के लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी की नीति व सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराते हुए पार्टी से जुड़ने के लिए आह्वान किया.
