बिहारशरीफ/ नूरसराय : नहाने के लिए अपने घरों से निकले तीन दोस्तों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. यह अप्रिय हादसा बुधवार की देर शाम नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में हुआ. मृतक तीनों किशोरों की पहचान गणेश कुमार, पिता शंकर प्रसाद उम्र 13 वर्ष, रौशन कुमार, पिता- सुनील प्रसाद, उम्र 17 वर्ष एवं रौशन कुमार ,पिता विवेक कुमार, उम्र- 16 वर्ष के रूप में की गयी है. तीनों मृतक किशोर नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहनेवाले हैं.
Advertisement
नहाने के लिए निकले तीन दोस्तों की तालाब में डूबने से गयी जान
बिहारशरीफ/ नूरसराय : नहाने के लिए अपने घरों से निकले तीन दोस्तों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. यह अप्रिय हादसा बुधवार की देर शाम नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में हुआ. मृतक तीनों किशोरों की पहचान गणेश कुमार, पिता शंकर प्रसाद उम्र 13 वर्ष, रौशन कुमार, पिता- सुनील प्रसाद, उम्र […]
घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि तीनों दोस्त संध्या में अपने- अपने घरों से टहलने एवं शौच की बात कहकर निकले थे लेकिन देर शाम तक कोई घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. फिर, तालाब के पास एक किशोर का कपड़ा पाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में गायब किशोरों की खोजबीन की तो बारी- बारी से तीनों किशोर का शव बाहर निकाला गया.
ग्रामीणों को आशंका है कि शौच के बाद पानी छूने के दौरान एक दोस्त तालाब के गहरे पानी मे डूब गया होगा और इसी दौरान अन्य दो दोस्त भी एक दूसरे को बचाने के दौरान तालाब में डूब गये, जिससे तीनों की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर नूरसराय बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों किशोर के शव को बरामद कर उसे पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement