बिहारशरीफ : ससुरालवालों ने बहू पर पहले बांझपन का आरोप लगाया. फिर इसके बाद उसे घर की चौखट से निकाल बाहर कर दिया. विवाहिता के पिता नरेश यादव ने बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पिता व नूरसराय निवासी नरेश यादव ने कहा है कि उन्होंने वर्ष 2014 में अपने पुत्री की शादी बिहार थाने के टिकुलीपर मोहल्ला निवासी विनय यादव से की थी.
BREAKING NEWS
बांझपन का आरोप लगा बहू को निकाला
बिहारशरीफ : ससुरालवालों ने बहू पर पहले बांझपन का आरोप लगाया. फिर इसके बाद उसे घर की चौखट से निकाल बाहर कर दिया. विवाहिता के पिता नरेश यादव ने बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पिता व नूरसराय निवासी नरेश यादव ने कहा है कि उन्होंने वर्ष 2014 में अपने पुत्री […]
एक वर्ष बाद ससुरालवाले एक लाख रुपये की मांग करते हुए उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. एक-दो बार समझौता भी किया गया, लेकिन पति व ससुरालवाले दुबारा रुपये की मांग करने लगे. थक-हारकर उन्होंने ससुरालवालों को 10 हजार रुपये दिये. पीड़ित पिता ने कहा कि कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि उनकी पुत्री के उपर ससुरालवालों ने बांझपन का आरोप लगाकर उसे घर से निकाल दिया है. ससुराल पहुंचकर वहां उनलोगों से पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं मिला. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने आशंका जतायी है कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement