30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 बीआरपी व बीआरसी का किया गया तबादला

बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत संचालित मध्याह्न भोजन योजना के 40 बीआरपी तथा बीआरसी का स्थानांतरण किया गया है. डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एक ही प्रखंड में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत सभी कर्मियों का सामूहिक रूप से स्थानांतरण किया गया है. बड़ी संख्या में कर्मियों के इधर से उधर […]

बिहारशरीफ : जिला शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत संचालित मध्याह्न भोजन योजना के 40 बीआरपी तथा बीआरसी का स्थानांतरण किया गया है. डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एक ही प्रखंड में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत सभी कर्मियों का सामूहिक रूप से स्थानांतरण किया गया है. बड़ी संख्या में कर्मियों के इधर से उधर होने से कार्यालयों में हड़कंप की स्थिति है. शुक्रवार को स्थानांतरण की सूची जारी होते ही चारों तरफ इसकी चर्चा होती रही.

कौन कहां से कहां गये
बीआरपी-शशिरंजन कुमार : अस्थावां से बिहारशरीफ
बीआरपी-सत्येंद्र कुमार : बेन से नगरनौसा
बीआरपी-मनोज कुमार : बिहारशरीफ से कतरीसराय
बीआरपी-उमाशंकर : बिंद से गिरियक
बीआरपी-प्रदीप कुमार : चंडी से राजगीर
बीआरपी-मनीष प्रसाद : एकंगरसराय से बिंद
बीआरपी-वीरेंद्र कुमार : गिरियक से हरनौत
बीआरपी-सोफल कुमार : हरनौत से इस्लामपुर
बीआरपी-मनोज मालाकार : हिलसा से परवलपुर
बीआरपी-डिंपल कुमारी : इस्लामपुर से बेन
बीआरपी-संतोष कुमार : करायपरशुराय से सरमेरा
बीआरपी-मो सरफुद्दीन : कतरीसराय से रहुई
बीआरपी-राकेश कुमार : नगरनौसा से अस्थावां
बीआरपी-जय कुमार : नूरसराय से करायपरशुराय
बीआरपी-कार्यानंद रविदास : परवलपुर से नूरसराय
बीआरपी-कुमार सुंदरम : रहुई से चंडी
बीआरपी-अजय कुमार सिन्हा : राजगीर से थरथरी
बीआरपी-शंभु प्रसाद : सरमेरा से सिलाव
बीआरपी-महेश प्रसाद : सिलाव से एकंगरसराय
बीआरपी-मुकेश कुमार : थरथरी से हिलसा
बीआरसी-रंजन कुमार : अस्थावां से इस्लामपुर
बीआरसी-बबलू कुमार : बेन से अस्थावां
बीआरसी-राजन कुमार : बिहारशरीफ से कतरीसराय
बीआरसी-विजय कुमार : बिंद से नूरसराय
बीआरसी-संजीव कुमार : चंडी से थरथरी
बीआरसी-उमाकांत कुमार : एकंगरसराय से गिरियक
बीआरसी-प्रवीण आनंद : गिरियक से बिंद
बीआरसी-रिक्त पद : हरनौत से बेन
बीआरसी-संजय कुमार : हिलसा से करायपरशुराय
बीआरसी-दीपक कुमार : इस्लामपुर से बिहारशरीफ
बीआरसी-रिक्त पद : करायपरशुराय से राजगीर
बीआरसी-रिक्त पद : कतरीसराय से परवलपुर
बीआरसी-आशीष कुमार : नगरनौसा से सिलाव
बीआरसी-परवेज आलम : नूरसराय से सरमेरा
बीआरसी-अनिल कुमार शर्मा : परवलपुर से रहुई
बीआरसी-शिखा कुमारी : रहुई से हरनौत
बीआरसी-रिक्त पद : राजगीर से एकंगरसराय
बीआरसी-रिक्त पद : सरमेरा से नगरनौसा
बीआरसी-आनंद राज : सिलाव से चंडी
बीआरसी-रिक्त पद : थरथरी से हिलसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें