17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से निकलने वाले कचरे से कंपोस्ट बनाने का काम शुरू

बिहारशरीफ : शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे से कंपोस्ट बनाने का कार्य शुरू हो गया है. सोहसराय 17 नंबर मोड़ के पास नगर निगम द्वारा कचरे से कंपोस्ट बनाने के 16 पिट बनाये गये हैं व लगभग 100 पिट बनाने की योजना है. वर्मी कंपोस्ट विधि में केंचुए से सब्जी, रसोईघर का कचरा, बचा […]

बिहारशरीफ : शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे से कंपोस्ट बनाने का कार्य शुरू हो गया है. सोहसराय 17 नंबर मोड़ के पास नगर निगम द्वारा कचरे से कंपोस्ट बनाने के 16 पिट बनाये गये हैं व लगभग 100 पिट बनाने की योजना है. वर्मी कंपोस्ट विधि में केंचुए से सब्जी, रसोईघर का कचरा, बचा हुआ भोजन, गीला कचरा आदि को विघटित कर खाद बनायी जा रही है.

इस खाद की विशेषता है कि इसमें बदबू नहीं होती है. मक्खी, मच्छर अन्य कीट पतंग नहीं बढ़ते तथा वातावरण प्रदूषित नहीं होता है. कंपोस्ट पिट का तापमान नियंत्रित रहने से जीवाणु क्रियाशील व सक्रिय रहते हैं. वर्मी कंपोस्ट डेढ़ से दो माह के अंदर तैयार हो जाता है. वर्मी के कंपोस्ट डेढ़ से दो माह के अंदर तैयार हो जाता है. इसमें लगभग 2.5 से तीन प्रतिशत नाइट्रोजन, 1.5 से दो प्रतिशत सल्फर तथा 1.5 से दो प्रतिशत पोटाश पाया जाता है.
शहर से प्रतिदिन निकल रहा 70-80 टन कचरा
करीब तीन लाख की आबादी वाले बिहारशरीफ शहर में इस समय प्रतिदिन 70 से 80 टन कचरा निकल रहा है. प्रतिदिन इतनी बड़ी मात्रा में शहर से निकल रहे कचरे का निष्पादन करना नगर निगम के लिये सिरदर्द बना हुआ है. कचरे के ढेर से पइन, गड्ढे सब भर गये हैं.
इन कचरों का निष्पादन करने के लिये नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में कंपोस्ट पिट बनाने की योजना है. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. इसी योजना के तहत सोहसराय के 17 नंबर मोड़ के पास कंपोस्ट पिट बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें