नालंदा :बिहारमें नालंदाके हिलसा में शराब के नशे में धुत बदमाश ने पड़ोस के घर में घुस महिला से छेड़खानी करने का असफल प्रयास किया. इतना ही नहीं विरोध करने पर पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार गांव निवासी रिंकू देवी बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर में सो रही थी. जबकि, पति प्रकाश चौधरी व बच्चे गर्मी के कारण छत पर सो रहा थे. तभी गांव के बृजु चौधरी शराब के नशे में धुत होकर गलत नियत से घर में घुसा और मौका देखकर महिला से जबरन छेड़खानी का प्रयास करने लगा.
बदमाश की मंशा को भाप महिला ने शोर मचाना शुरू किया. पत्नी कीचीख सुनकर छत पर सो रहे पति प्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे. जहां विरोध करने पर बदमाश ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी ही नहीं कर दिया. बल्कि हजारों की संपत्ति लूटपाट कर हथियार का भय दिखतेहुए घंटों तक पीड़ित परिवार को घर से बाहर नहीं निकलने दिया. अंत में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह चिकित्सक के माध्यम से पति का इलाज कराया. उसके बाद गुरुवार को हिलसा थाना में बृजु चौधरी, राहुल चौधरी एव चंचली देवी के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.