बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र का सोराबीपर मोहल्ला सोमवार की अहले सुबह अशांत हो गया. दरअसल, यहां नाली व गली के विवाद को लेकर गांव के ही दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक दूसरे पर फायरिंग व पथराव कर दिया. इससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी.
Advertisement
नाली-गली के विवाद में फायरिंग व पथराव
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र का सोराबीपर मोहल्ला सोमवार की अहले सुबह अशांत हो गया. दरअसल, यहां नाली व गली के विवाद को लेकर गांव के ही दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक दूसरे पर फायरिंग व पथराव कर दिया. इससे पूरे गांव में अफरातफरी मच […]
लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. करीब आधे घंटे तक पूरा इलाका रणक्षेत्र बना रहा. इधर, फायरिंग व रोड़ेबाजी की सूचना पाकर दलबल के साथ दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाली व गली के विवाद में यह घटना हुई है. गांव में अशांति फैलाने, पथराव व फायरिंग करने तथा विधि व्यवस्था को बिगाड़ने को लेकर दोनों गुटों के छह से सात नामजद एवं कई लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक गुट के नरेश रविदास के पुत्र सुरंजन कुमार व मिठू रविदास के पुत्र रौनिक कुमार है. इसी प्रकार दूसरे गुट से नंद लाल रविदास के पुत्र बाबू चंद कुमार, जतन रविदास के पुत्र धीरज कुमार एवं कारू रविदास के पुत्र मनोज रविदास शामिल है. गिरफ्तार बदमाशों से कांड में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है. शेष फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
चापाकल बेकाम, पीएचइडी परेशान
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत वाले गांवों में टैंकर व ट्रैक्टर से हो रही पानी की आपूर्ति
पशुओं के पानी पीने के लिए जिले के 21 गांवों में बनाये गये हैं कैटल ट्रफ (नाद)
कैटल ट्रफ में पानी भरने के लिए लगाये गये हैं सोलर मोटर पंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement