Advertisement
नालंदा : बाल सुधार गृह से चार किशोरों के फरार होने का मामला
डीडीसी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित बिहारशरीफ (नालंदा) : दीपनगर थाने के बाल सुधार गृह से एक साथ चार किशोरों के भागने के मामले में अधीक्षक समेत कुल आठ कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी सहायक […]
डीडीसी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित
बिहारशरीफ (नालंदा) : दीपनगर थाने के बाल सुधार गृह से एक साथ चार किशोरों के भागने के मामले में अधीक्षक समेत कुल आठ कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी सहायक निदेशक ब्रजेश मिश्रा ने सोमवार को दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गौरतलब है कि सोमवार की देर रात बाल सुधार गृह से कुल चार बाल कैदी बाथरूम के वेंटिलेटर का छड़ तोड़ कर फरार हो गये थे. फरार कैदियों में नगर थाने के भैंसासुर, अस्थावां, नवादा एवं एकंगरसराय के हैं.
पुलिस ने ऋतिक हत्याकांड के आरोपित को आंध्र प्रदेश के तेलंगाना से गिरफ्तार किया था. जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी सहायक निदेशक ब्रजेश मिश्र ने बताया कि बाल सुधार गृह के अधीक्षक दृघराज सिंह, रसोइया सुनील सिंह, सहायक अश्विन कुमार, आंतरिक सुरक्षा गार्ड प्रेमकांत व होमगार्ड राजा राम प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, सुंदर लाल एवं विनोद रविदास पर मामला दर्ज कराया गया है.
कमरे में खाना मंगाते थे फरार बाल बंदी
डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया है कि भागे चारों बाल कैदी अधीक्षक के शह पर मेस में खाना नहीं खाकर भोजन को अपने कमरे में मंगाकर खाते थे. यह तथ्य भी सामने आया है कि एक फरार कैदी अधीक्षक के अवकाश पर जाने से पहले उनसे अकेले में काफी देर तक बातचीत की थी.
जांच में पाया गया है कि कुछ दिन पहले जमानतपर रिहा एक किशोर बंदी को सुधार गृह के अधीक्षक द्वारा गृह में रखा गया था, जिसे अधीक्षक के आवास में सोया पाया गया था. उसके पास वोकेशनल कमरे की चाबी थी जबकि वोकेशनल कमरे में कटर व पेचकश जैसे कई अन्य लौह उपकरण रखे जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement