बिहारशरीफ:बिहारमें नालंदाकेबिहारशरीफ में शादी समारोह उस समय रणक्षेत्र में बदल गया जब बराती व सराती पक्ष के कुछ लोग आपस में भिड़ गये. दरअसल, बरात में आये लोगों की यह शिकायत थी कि सराती पक्ष के लोगों ने उनलोगों को रात के 12 बजे तक नाश्ता व पानी नहीं दिया. यह मामला जिले के बेना थाने के पचौड़ा गांव से जुड़ा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बराती पक्ष में कुछ महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. बच्चे भूख से बिलबिला रहे थे. इससे विवश होकर बरात पक्ष के कुछ लोगों ने वहां पहुंचे लड़की के चाचा एवं भाई से नाश्ते के पैकेट की मांग की. इस पर सराती पक्ष के लोगों ने कुछ समय इंतजार करने की बात कही, जो बरात पक्ष के कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी. फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं एवं नोकझोंक होने लगी. इस दौरान दोनों पक्ष गाली-गलौज भी करने लगे, जो मारपीट में बदल गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद बराती पक्ष के लोग सराती पक्ष के लोगों को वहीं दौड़ा-दौड़ाकर मारने-पीटने लगे. इस दौरान कुल छह लोग जख्मी हो गये. अंत में ग्रामीणों ने इस मामले में हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. ग्रामीणों के सहयोग से बराती पक्ष के जख्मी लोग सदर अस्पताल में इलाज कराये. इधर, दूल्हा व दुल्हन के परिजनों व कुछ ग्रामीणों की पहल पर विवाह की रस्म पूरी की गयी.