एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-परवलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ओप गांव के समीप गुरुवार को अहली सुबह में शौच जा रहे एक वृद्ध को पिकअप वैन ने कुचल दिया जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, जाम की सड़क
एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-परवलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ओप गांव के समीप गुरुवार को अहली सुबह में शौच जा रहे एक वृद्ध को पिकअप वैन ने कुचल दिया जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण लोग आक्रोशित हो गये और ओप गांव के समीप एनएच 110 मुख्य मार्ग […]
मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण लोग आक्रोशित हो गये और ओप गांव के समीप एनएच 110 मुख्य मार्ग सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पाकर पुलिस व बीडीओ, सीओ, अंचल निरीक्षक समेत कई अन्य पदाधिकारी ने लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाया.
ग्रामीणों ने बताया कि ओप गांव निवासी 70 वर्षीय लल्लू रविदास गुरुवार को अहली सुबह में अपने घर से शौच क्रिया के लिए सड़क किनारे पैदल जा रहे थे कि विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रहे एक पिकअप वैन ने कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण करीब एक घंटे तक एनएच 110 को सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते रहे.
स्थानीय पुलिस एवं बीडीओ मनोज कुमार पंडित, अंचल निरीक्षक अरविंद प्रसाद समेत कई अधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया. एकंगरसराय के बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये एवं मुखिया ने तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दिये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement