21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा जख्मी

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहेरी मोहल्ला में एक निजी स्कूल के समीप बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, दूसरे की भी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना गुरुवार की रात्रि की है. मृतक बिहार थाना क्षेत्र […]

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहेरी मोहल्ला में एक निजी स्कूल के समीप बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, दूसरे की भी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना गुरुवार की रात्रि की है. मृतक बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर उचका मोहल्ला निवासी अमरनाथ प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र शशि रंजन कुमार उर्फ चुनचुन है. जख्मी युवक लहेरी मोहल्ला निवासी मो. रिंकू है. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पटेल नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार शशि रंजन देर रात लहेरी मोहल्ला आया था. पहले से यहां कुछ युवक मौजूद थे. इसी दौरान मृतक शशि रंजन का कुछ युवकों से गाली गलौज और मारपीट होने लगा. इसी क्रम में एक युवक ने मोबाइल से कुछ साथियों को बुला लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे युवकों ने शशि रंजन के सीने में एक गोली दाग दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके जवाब में दूसरे गुट के युवक ने मो. रिंकू के जांघ में गोली मार दी.

गोलीबारी की सूचना पाकर विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, सदर डीएसपी इमरान परवेज औरलहेरी थानाध्यक्ष बिरेंद्र प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जख्मी शशि रंजन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन, यहां चिकित्सकों ने जख्मी को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष बिरेंद्र ने बताया कि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. प्रथमदृष्टया यह मामला पूर्व रंजिश का लग रहा है. शव का सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को दाह-संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें