Advertisement
बिहारशरीफ : ट्रैक्टर से कुचल कर जुड़वां बहनों की मौत
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के कोसुत पुल के समीप रविवार की दोपहर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो बच्चियों समेत कुल चार लोगों को रौंद दिया. दोनों बच्चियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में स्कूटी पर सवार बच्चियों के मां व मामा गंभीर रूप से जख्मी हो […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के कोसुत पुल के समीप रविवार की दोपहर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो बच्चियों समेत कुल चार लोगों को रौंद दिया. दोनों बच्चियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में स्कूटी पर सवार बच्चियों के मां व मामा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत दोनों बच्चियों की पहचान राजगीर थाने के बंगाली पाड़ा मुहल्ला निवासी राजीव कुमार की चार वर्षीया पुत्री श्रेया कुमारी और सानवी कुमारी के रूप में की गयी है. दोनों जुड़वां बहनें थीं. जख्मी लोगों में श्याम कुमार और गुड़िया कुमारी हैं.
दोपहर करीब दो बजे राजगीर के बंगाली पाड़ा मुहल्ले से श्याम कुमार अपनी बहन गुड़िया कुमारी एवं दो भगिनी श्रेया कुमारी एवं सानवी कुमारी के साथ स्कूटी से बिहारशरीफ आ रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार सभी लोगों को रौंद दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-राजगीर मुख्य मार्ग को कोसुत पुल के समीप जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement