Advertisement
बिहारशरीफ : अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की गला दबाकर हत्या, पत्नी गिरफ्तार
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के सर्वोदय नगर गांव में पत्नी ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मामले में आरोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार की देर रात की है. पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति इस्लामपुर थाने के जैतीपुर गांव निवासी टुन्नी लाल प्रसाद के […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के सर्वोदय नगर गांव में पत्नी ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मामले में आरोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार की देर रात की है. पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति इस्लामपुर थाने के जैतीपुर गांव निवासी टुन्नी लाल प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है. उसका सर्वोदय नगर में खुद का मकान है.
उन्होंने बताया कि घटना के पीछे पत्नी के अवैध संबंध की बात सामने आ रही है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अजय के पिता टुन्नी लाल ने बताया कि 19 अप्रैल, 2018 को अजय की शादी हरनौत के जोरारपुर गांव निवासी रामदेव महतो की पुत्री स्वीटी कुमारी के साथ हुई थी.
शादी के पहले से ही स्वीटी का दूसरे युवकों से अवैध संबंध था. उन्होंने बताया कि स्वीटी का मोबाइल फोन हमेशा व्यस्त रहता था. सर्वोदय नगर स्थित मकान में अजय की अनुपस्थिति में अनजान युवकों को स्वीटी बुलाती थी.
अजय को इसकी भनक लग गयी थी. इसलिए वह पत्नी स्वीटी के अवैध संबंध का विरोध करता था. यही कारण है कि पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अजय की गला घोंटकर हत्या कर दी. अजय अपने तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था. उसके हिस्से में गांव में छह बीघा खेत और सर्वोदय नगर में दो मंजिला मकान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement