बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में वर्षों से बंद पड़े एक मकान में अचानक बम विस्फोट से तीन किशोर व एक छोटी बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. यह घटना बुधवार की दोपहर घटी. घायलों में सीता राम जमादार का 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, ललन बिंद की तीन वर्षीया बेटी जिया कुमारी, कमलेश जमादार का 14 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं वीरेंद्र कुमार का 15 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. बम फटने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी.
Advertisement
एक मकान में अचानक बम विस्फोट से तीन किशोर व एक छोटी बच्ची बुरी तरह से जख्मी
बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजे एतवार सराय गांव में वर्षों से बंद पड़े एक मकान में अचानक बम विस्फोट से तीन किशोर व एक छोटी बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी. यह घटना बुधवार की दोपहर घटी. घायलों में सीता राम जमादार का 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, ललन बिंद की […]
मकान के अंदर झोले में रखे थे बम :
घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव में एक पुराना मकान पिछले 20 वर्षों से बंद पड़ा था. करीब 20 दिन पहले इस मकान को गांव के ही सीता राम जमादार ने शिव कुमार साव से खरीदा था. बुधवार को सीता राम के परिवार इसी मकान की सफाई करने गया था. अंदर दाखिल होने पर एक झोला मिला. उत्सकुतावश बच्चों ने झोला खोला तो तेज आवाज के साथ एक-दो बम फट गया.
तीन बमों को किया गया निष्क्रिय : घटना की सूचना पाकर भागन बिगहा ओपी के प्रभारी आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से छह बमों को बरामद किया. इसके बाद इसमें से तीन बमों को निष्क्रिय किया. ओपी प्रभारी ने बताया कि बम किसने, कब और किस उद्देश्य से मकान के अंदर छिपाकर रखा था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. सभी घायलों का इलाज पटना में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement