27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर शव को पइन में फेंका

इस्लामपुर‍/वेन (नालंदा) : एक युवक की हत्या कर शव को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रामाविगहा गांव के पास पइन में फेंक दिया. पुलिस ने सोमवार को शव को बरामद किया. युवक की पहचान वेन थाना क्षेत्र के रामगंज गांव निवासी महादेव पासवान के रूप में हुई. युवक की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जतायी […]

इस्लामपुर‍/वेन (नालंदा) : एक युवक की हत्या कर शव को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रामाविगहा गांव के पास पइन में फेंक दिया. पुलिस ने सोमवार को शव को बरामद किया. युवक की पहचान वेन थाना क्षेत्र के रामगंज गांव निवासी महादेव पासवान के रूप में हुई.
युवक की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यहां फेंक दिया गया है. रामाविगहा के ग्रामीण सोमवार की सुबह पइन में शव को देखा. घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेजा. इस्लामपुर के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे गयी है.
दोस्त को रामाविगहा पहुंचाने गया था महादेव : महादेव पासवान को रविवार की शाम दोस्तों को दावत दी थी. दावत में महादेव पासवान के कई दोस्त शामिल हुए थे. उसमें से एक दोस्त इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रामाविगहा गांव का है.
दावत खत्म होने के बाद रामाविगहा के दोस्त ने महादेव पासवान को बाइक से घर पहुंचा देने का आग्रह किया. दोस्त के आग्रह पर महादेव पासवान अपने उस दोस्त को छोड़ने बाइक से इस्लामपुर के रामाविगहा गया था. वहां से वापस नहीं लौटने पर परिवारवाले परेशान हो गये. रात होने की वजह से परिवार वालों ने सोचा कि महादेव पासवान अपने दोस्त के यहांही रुक गया होगा. सोमवार की सुबह घरवालों को महादेव पासवान की मौत की खबर मिली.
राजगीर (नालंदा). छबिलापुर थाना क्षेत्र में बथानी जानेवाली सड़क पर स्थित पैमार नदी पुल के नीचे से सोमवार की सुबह अज्ञात युवती का शव मिला, जिससे सनसनी फैल गयी. देखते-ही-देखते बराज के नीचे लोगों की भीड़ जुट गयी.
सूचना मिलने पर छबिलापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि पुल के नीचे से युवती को फेंका गया है. आशंका जतायी कि हत्या के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए शव को फेंक दिया गया है. सोमवार की सुबह मालीसांढ़ व आस-पास के ग्रामीण घूमने निकलते तो देखा कि युवती के शव पड़ा है. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
शव की पहचान नहीं हो पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम तक यहां कुछ नहीं था. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि रविवार की रात शव को यहां फेंका गया है. इससे पहले भी पैमार नदी से एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई थी. हालांकि, यह खोदागंज थाना में पड़ता था पर इलाका पैमार नदी ही था. युवक की पहचान राजद नेता के रूप में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें