9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 कार्टन देसी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

अारोपितों के खिलाफ 24 घंटे में चार्जशीट की तैयारी में जुटी पुलिस सात दिनों में दी जायेगी सजा बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 कार्टन इंग्लिश शराब के साथ दो बड़े शराब तस्करों की गिरफ्तारी की है. पुलिस को यह सफलता दीपनगर थाना क्षेत्र के मंगलास्थान के पास शुक्रवार की […]

अारोपितों के खिलाफ 24 घंटे में चार्जशीट की तैयारी में जुटी पुलिस

सात दिनों में दी जायेगी सजा
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 कार्टन इंग्लिश शराब के साथ दो बड़े शराब तस्करों की गिरफ्तारी की है. पुलिस को यह सफलता दीपनगर थाना क्षेत्र के मंगलास्थान के पास शुक्रवार की संध्या मिली. इस मामले में गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर शराब के बड़े कारोबारी बताये जाते हैं. इस मामले में गिरफ्तार अारोपितों की पहचान विकास यादव व सिकंदर मिस्त्री उर्फ सिक्कू के रूप में की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपित झारखंड सहित देश के दूसरे क्षेत्रों से भारी पैमाने पर विदेशी शराब को मंगवा कर नालंदा जिले में बेचा करते थे.
शुक्रवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दोनों के द्वारा दीपनगर थाना क्षेत्र के मंगलास्थान एक घर में शराब की बड़ी मंगवा कर रखा गया है. सूचना के बाद दीपनगर थाना पुलिस छापेमारी के दौरान 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
24 घंटे में दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है नालंदा पुलिस
गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों के खिलाफ नालंदा पुलिस चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा दीपनगर थाना पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों से संबंधित सभी तरह के साक्ष्यों को जमा कर दोनों के खिलाफ अगले 24 घंटे में चार्जशीट दाखिल कर दें. नालंदा पुलिस का यह प्रयास रहेगा कि आगामी सात दिनों के भीतर दोनों को ठोस साक्ष्य के साथ कोर्ट से सजा दिलाने में कामयाबी मिले. इसके लिए सभी तरह के कागजात तैयार किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें