आयोजन. पीएनबी ने आत्मा सभागार में लगाया मेगा कैंप
Advertisement
कैंप में बंटे 2564 लाख के लोन
आयोजन. पीएनबी ने आत्मा सभागार में लगाया मेगा कैंप बिहारशरीफ : स्थानीय जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित आत्मा सभागार में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, बिहारशरीफ की ओर से मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक (बिहार एवं झारखंड) के डीके पालीवाल […]
बिहारशरीफ : स्थानीय जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित आत्मा सभागार में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, बिहारशरीफ की ओर से मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक (बिहार एवं झारखंड) के डीके पालीवाल ने किया. इस मौके पर 568 लाभुकों के बीच 2564 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया, जिसमें जीविका की 279 समूहों के बीच 475 लाख रुपये ऋण के रूप में बांटे गये. रिटेल के अंतर्गत हाउसिंग ऋण, शिक्षा ऋण के अंतर्गत क्रमश: 87 ऋणियों को 416 लाख व 24 छात्रों के बीच 75.60 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया. इसके अलावा एमएसएमई के तहत पीएमइजीपी योजना में 19 लाभुकों के बीच 206 लाख व मुद्रा में 49 ऋणियों के बीच 89.60 लाख के ऋण बांटे गये.
समय पर लोन का करें चुकता
इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक (बिहार एवं झारखंड) के डीके पालीवाल ने कहा कि लोग स्वरोजगार के लिए लोन लेकर व्यवसाय करें. ध्यान रहे कि लाभुक समय पर बैंकों को ऋण चुकता भी करें, ताकि अन्य लोग भी लोन लेकर इससे लाभान्वित हो सके. पालीवाल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक से जुड़कर बैंक की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें. बचत खाता योजना में अपना और अपने परिवार का खाता पंजाब नेशनल बैंक की निकटतम शाखा में या बीसी लोकेशन पर खुलवायें. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने खाता में आधार सीडिंग जल्द से जल्द करायें ताकि डीबीटी का लाभ मिल सके. उन्होंने जीविका की महिलाओं से अनुरोध किया कि अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बैंक से ऋण लेकर व्यवसाय चलायें व समय से ऋण की अदायगी करें, ताकि और बड़े ऋण का लाभ बैंक द्वारा दिया जा सके.
कृषि के लिए भी कई योजनाएं
इस मौके पर मंडल प्रमुख पीके दास ने कहा कि ऋण की योजनाओं में अपनी आवश्यकता एवं पात्रता के अनुसार ऋण लेकर कृषि, व्यवसाय या उद्योग को बढ़ायें. किसानों व व्यवसाय के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मंडल प्रमुख ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना है. जिसमें चार लाख रुपये तक का ऋण पात्रता के अनुसार बैंक के द्वारा मुहैया करायी जा रही है. इस योजना में पंजाब नेशनल बैंक बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए पीएनबी के निकट शाखा से संपर्क करें. इस अवसर पर मंडल कार्यालय के उप मंडल प्रमुख मो अबरार अहमद, एलडीएम आरके बेहेरा, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक अरूण कुमार चौधरी समेत बिहारशरीफ, हिसुआ, सोहसराय, हिलसा, एगंगरसराय,चंडी, पावापुरी समेत कई शाखाओं के प्रमुख आदि लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement