29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में रिसाइकिलिंग यूनिट लगाने की मंजूरी

निर्णय. आठ करोड़ रुपये से होगा शहर का विकास नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित विकास के लिए वार्डों को बीस-बीस लाख रुपये बिहारशरीफ : शहर में रिसाईकिलिंग यूनिट लगाये जाने की मंजूरी दे दी गयी है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य किये जायेंगे. बुधवार को नगर […]

निर्णय. आठ करोड़ रुपये से होगा शहर का विकास

नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित
विकास के लिए वार्डों को बीस-बीस लाख रुपये
बिहारशरीफ : शहर में रिसाईकिलिंग यूनिट लगाये जाने की मंजूरी दे दी गयी है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य किये जायेंगे. बुधवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक से इसकी मंजूरी दे दी गयी. मेयर वीणा कुमारी की अध्यक्षता व नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल व वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में कई एजेंडों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इसमें कचरे का ठोस प्रबंधन यूनिट प्रमुख है. इसके साथ ही आठ करोड़ रुपये से शहर में विकास कार्य कराये जायेंगे. हर वार्ड में नालियों व गलियों को चकाचक किया जायेगा. हर वार्ड में 20-20 लाख रुपये से विकास कार्य कराये जाने की मंजूरी दे दी गयी है.
मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली योजना से कार्य कराये जायेंगे. बोर्ड में सदस्यों ने शहर में जाम की समस्या तो किसी ने भवन निर्माण कानून को सख्ती से लागू करने की मांग उठायी. मेयर वीणा कुमारी ने कहा कि पेयजल,लाइट, साफ व विकास कार्यों पर चर्चा की गयी. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने कहा कि सभी एजेंडों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया.
होल्डिंग टैक्स का निर्धारण हो
वार्ड 19 की पार्षद पुष्पा देवी ने बड़ी पहाड़ी के पीछे गैरमजरूआ जमीन पर मार्केट बनाये जाने व इस मोहल्ले में होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करने की बात रखी. इसी प्रकार पार्षद संजय यादव ने अंबेर मार्ग को जाम से मुक्ति दिलाये जाने के लिये इमादपुर में बनाये गये स्टैंड को चालू करने व मोगलकुआं रहुई बाइपास को चालू करने की मांग उठायी. संजय यादव ने यह भी कहा कि बोर्ड की बैठक से एक दिन पूर्व सदस्यों से शहर या वार्ड से संबंधित मामलों से लिखित लिये जाने की शुरूआत की जाये. लिखित आधार पर ही चर्चा की जाये. बोर्ड की बैठक में बिना सूचना के मामले उठाये जाने से समय की बर्बादी हो जाता है. ऐसे में शहर के हितकारी मामले उठ नहीं पाते हैं. वार्ड पार्षद कुसुम सिंह ने आशानगर की दोनों बोरिंग को चालू करने की मांग रखी. उनका कहना था कि ठेकेदार की लापरवाही कारण चालू नहीं हो पा रहा है.
नक्शा मकान का, बन रहा मैरेज हॉल
नक्शा तो मकान के लिये पास कराये जाते हैं. मकान बनने के बाद उसे मैरेज हॉल में तब्दील कर दिया जाता है. ऐसे लोगों के द्वारा नियमों का उल्लंघन तो किया ही जाता है. राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं. कोचिंग संस्थान के द्वारा भी सड़कों का इस्तेमाल वाहन स्टैंड के रूप में किया जा रहा है. वार्ड पार्षद रमेश कुमार नीरज ने मामला उठाया कि खटाल चलाने वाले लोग भी कचरे को नाले में डाल कर शहर में गंदगी फैला रहे हैं. नर्सिंग हॉल के द्वारा मेडिकल कचरे को नाले में फेके जाने जैसे गंभीर मामले को भी उठाया गया. उक्त सभी मामलों में चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग उठायी गयी. इस मौके पर उपमेयर फूल कुमारी, वार्ड सदस्य कुसुम सिंह, शर्मीली प्रवीण, पुष्पा देवी, रजनी रानी, नारायण यादव, रंजय कुमार वर्मा, सुशील कुमार मीठु, वकील खां, पप्पू बनौलिया, प्रमोद कुमार, सविता कुमारी, नेहा शर्मा, शमा खानम, आरती देवी समेत सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें