पत्तल बनाने की आड़ में तैयार हो रही थी शराब
Advertisement
नालंदा में देसी शराब के कारखाने का खुलासा
पत्तल बनाने की आड़ में तैयार हो रही थी शराब देसी शराब ,दो गाड़ियां सहित शराब बनाने का उपकरण बरामद मामले में एक को किया गया गिरफ्तार बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने देसी शराब के एक कारखाने का उद्भदेन किया है.पुलिस को यह बड़ी सफलता जिले के सारे थाना क्षेत्र के भिखनी बिगहा गांव से […]
देसी शराब ,दो गाड़ियां सहित शराब बनाने का उपकरण बरामद
मामले में एक को किया गया गिरफ्तार
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने देसी शराब के एक कारखाने का उद्भदेन किया है.पुलिस को यह बड़ी सफलता जिले के सारे थाना क्षेत्र के भिखनी बिगहा गांव से बुधवार की अहले सुबह मिली.देसी शराब के कारखाने से 200 एमएल के 1500 सौ पाउच,100 लीटर स्पिरिट,दो लग्जरी गाड़ी,एक पैकिंग मशीन सहित शराब बनाने के कई उपरकण पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मौके से कारखाने के प्रबंधक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उक्त गांव में देसी शराब की पैकिंग की जाती है. छापेमारी के बाद पूरी जानकारी सत्य पायी गयी.
एसडीपीओ ने बताया कि वस्तुत: जिस कारखाने से भारी मात्रा में शराब व इससे संबंधित उपकरण की बरामदगी पुलिस द्वारा की गयी है,वहां पत्तल तैयार किया जाता था. पत्तल का यह कारखाना गांव के नरेंद्र महतो व उनकी पत्नी के नाम से निबंधित है.
कारखाने के प्रबंधक मनोज कुमार वहां पत्तल बनाने की आड़ में शराब के निर्माण से जुड़ा था.रात के वक्त उक्त कारखाने में शराब की पैकिंग भारी मात्रा में की जाती थी.शराब को नालंदा के अलावे सीमावर्ती जिलों में भेज दिया जाता था.एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त कारखाने से पांच लोग भागने में सफल रहे हैं.पुलिस उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर जिले के कई स्थानों पर छापेमारी करने में जुटी है.प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित मनोज ने कई और लोगों के नामों की जानकारी पुलिस को दी है.इस मामले में कुछ सफेदपोश टाइप के लोगों के नामों की जानकारी पुलिस के संज्ञान में आया है.बताया जाता है कि शराब के कारोबार में किसी एक खास व्यक्ति का पैसा लगा हुआ था.
झारखंड सहित दूसरे राज्यों से स्पिरिट को मंगाकर उक्त कारखाने में शराब का निर्माण कर उसकी पैकिंग की जाती थी.शराब के कारखाने से मिले रैपर पर झारखंड उत्पाद अंकित है.रैपर की खरीदारी कोलकाता से की जाती थी.एसडीपीओ ने बताया कि निकट भविष्य में इससे संबंधित कुछ और गिरफ्तारियां संभव है.फिलहाल उक्त कारखाने को सील कर दिया गया है.कारखाने के मालिक से भी इस संबंध में विशेष पूछताछ की गयी है.
राजगीर. नई पोखर निवासी संजय कुमार उर्फ गांधी को पुलिस ने मंगलवार की रात शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि संजय कुमार अपने मकान के मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में तीन लोगों के साथ शराब पी रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची लेकिन पुलिस की भनक पाकर दो लोग भागने में सफल रहे। वहीं संजय कुमार नशे की हालत में धुत था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वहां पर दो रॉयल स्टैग का खाली बोतल भी पड़ा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement