31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसाइकिलिंग के लिए लगेगी यूनिट

पहल. घरों से निकलने वाले कचरे से बनायी जायेगी खाद नगर निगम ने बनाया प्लान बिहारशरीफ : जी हां यह सच होने वाला है, घरों से निकलने वाले कचरे से खाद तैयार की जायेगी. यह सोच नगर निगम की है. जल्द ही इसके लिये ठोस पहल करके धरातल पर उतारा जायेगा. प्रथम चरण में शहर […]

पहल. घरों से निकलने वाले कचरे से बनायी जायेगी खाद

नगर निगम ने बनाया प्लान
बिहारशरीफ : जी हां यह सच होने वाला है, घरों से निकलने वाले कचरे से खाद तैयार की जायेगी. यह सोच नगर निगम की है. जल्द ही इसके लिये ठोस पहल करके धरातल पर उतारा जायेगा. प्रथम चरण में शहर के चार वार्डों की एक यूनिट बनाकर कचरे का ठोस प्रबंधन किया जायेगा. कचरे की रिसाईकिलिंग करने के लिए मशीन लगायी जायेगी. डोर टू डोर कचरे संग्रह तकनीक का और विस्तार करने की योजना नगर निगम ने बनायी है. नगर निगम के द्वारा शहर के घरों से कचरे का संग्रह सिर्फ किया जा रहा है. अब घरों से निकलने वाले कचरे को दो भागों में संग्रह किया जायेगा. सूखे कचरे व गिले कचरे को अलग-अलग डिब्बे में संग्रह किये जायेंगे. सूखे वस्तु को कबाड़ी में बिक्री कर दी जायेगी. जबकि गिले कचरे की रिसाईकिलिंग के लिए प्लांट में भेज दिया जायेगा.
पहले चरण में चार वार्डों में होगा प्रयोग
पूरे शहर के कचरे का प्रबंधन एक साथ करना काफी महंगा है. इस पर दो से तीन करोड़ रुपये का प्लांट लगाये जाने की आवश्यकता होगी. यही कारण है आज तक ठोस कचरे प्रबंधन की पहल नहीं की जा सकी है. चाहकर भी इतनी बड़ी रकम की जोखिम कोई भी अधिकारी नहीं उठा पाये हैं. नये अधिकारी ने इसका समाधान यह निकाला है कि छोटी इकाई का प्रयोग करके भी अशिष्ट प्रबंधन को कारगर बनाया जा सकता है. इसी सोच को लेकर पहले चरण के चार वार्डों से निकलने वाले कचरे का ठोस प्रबंधन किया जायेगा. खास बात यह भी है कि कम जगह में भी मशीनों को स्थापित की जा सकती है. रकम भी कम व्यय करना पड़ेगा.
कचरे से राजस्व की प्राप्ति: कचरे से बनने वाली खाद की मार्केटिंग की जायेगी. इससे नगर निगम को भविष्य में राजस्व की भी प्राप्ति हो सकती है. नगर निगम की यह सोच यह है कि पीपी मोड में प्लांट लगाये जाये, ताकि निगम को कम राशि व्यय करनी पड़े.
शहर में चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : शहर को साफ रखना नगर निगम की जिम्मेदारी तो है ही साथ शहर के लोगों को नगर निगम के कार्यों में सहयोग करना होगा. शहर को साफ रखने में आम नागरिक सहयोग की अपील की जायेगी. सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. घरों से निकलने वाले कचरे ठोस व तरल पदार्थ को अलग जमा रखने के लिये जागरूक किया जायेगा. निर्धारित डस्टबीन में कचरे को डालें इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के डोर-टू डोर कचरे सफाई को और दुरुस्त करने के साथ ही अशिष्ट प्रबंधन की पहल भी जायेगी. इसके लिये वार्ड जमादारों के साथ बैठक कर जानकारी ली गयी है. पहले चरण में शहर के चार वार्डों से निकलने वाले कचरे के लिए रिसाईकिलिंग यूनिट लगायी जायेगी. इसमें सफलता मिलने के बाद पूरे शहर के अलग से पहल की जायेगी. ठोस कचरा प्रबंधन होने से शहर की सफाई व्यवस्था और दुरुस्त हो जायेगी.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त नगर निगम, बिहारशरीफ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें