मुशहरी. मुशहरी थानाक्षेत्र के रजवाड़ा भगवान गांव में सोमवार की सुबह एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. इसकी जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने महिला को पीएचसी मुशहरी में भर्ती कराया. यहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीएचसी में उसकी चिकित्सा करने वाली चिकित्सक डॉ सोनाली पांडेय ने बताया कि उसे तत्काल आवश्यक दवाएं दी गई है. स्थिर हालत में एसकेएमसीएच भेजा गया है. महिला की पहचान रजवाड़ा निवासी उमाशंकर राय की पत्नी 26 वर्षीया मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. थाना में लिखित शिकायत किसी ने नहीं की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है