12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिनों तक सामान्य रहेगा मौसम, 20 दिसंबर के बाद तापमान में आएगी गिरावट

Muzaffarpur News: उत्तर बिहार में 17–21 दिसंबर तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. सुबह हल्का से मध्यम कुहासा छा सकता है. तापमान 9–25 डिग्री के बीच रहेगा. 20–21 दिसंबर से हवा की दिशा बदलने पर ठंड बढ़ने और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.

Muzaffarpur Weather News: मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 17 से 21 दिसंबर तक की अवधि के दौरान, क्षेत्र में मौसम साफ और सूखा बने रहने का अनुमान है. 

क्या रहेगा तापमान 

सुबह के समय हल्का से मध्यम कुहासा छाया रह सकता है, जिससे विजिबिलिटी थोड़ी प्रभावित हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 

Also read: बिहार में बदलेगा या स्थिर रहेगा मौसम का हाल, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कर दिया साफ

क्या कहते हैं वैज्ञानिक 

मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 3 से 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है लेकिन सबसे बड़ा बदलाव 20 से 21 दिसंबर के आसपास देखने को मिलेगा, जब हवा की दिशा में परिवर्तन होगा और पुरवा हवाएं चलने लगेंगी. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बदलाव के साथ ही ठंड की रफ्तार बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel