डिग्री के फॉर्मेट में मिला अंतर, मुजफ्फरपुर के एसएन सहाय कॉलेज के नाम का है उल्लेख
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. विश्वविद्यालय के नाम पर जारी एक संदिग्ध स्नातक (बीए जनरल) की डिग्री जम्मू-कश्मीर में पाई गई है, जिसे सत्यापन के लिए जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच ने विश्वविद्यालय को भेजा है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रथम दृष्टया जांच में इस डिग्री को फर्जी बताया जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह डिग्री के फॉर्मेट में अंतर पाया जाना है.
डिग्री पर क्या है विवरण ?
नाम: मो एजाज हुसैन
उत्तीर्ण परीक्षा: सामान्य स्नातक (बीए जनरल), जुलाई 2004कॉलेज का नाम: श्याम नंदन सहाय (एसएन सहाय)
कॉलेज के नाम के आगे मुजफ्फरपुर का भी उल्लेख है.कुलसचिव ने की पुष्टि
मामले में कुलसचिव, प्रो. समीर कुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच की ओर से डिग्री के सत्यापन के लिए पत्र प्राप्त हुआ है. अब विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग टीआर समेत अन्य आधिकारिक रिकॉर्ड के आधार पर इस डिग्री की गहन जांच करेगा. सत्यापन के बाद अंतिम रिपोर्ट जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच को भेजी जाएगी. यह घटना एक बार फिर बीआरएबीयू की साख पर सवाल उठाती है और फर्जी डिग्री रैकेट की ओर इशारा करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

