Bihar News: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी कतार में लगने या इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे जल्द ही स्टेशन पर हैंड-हेल्ड डिवाइस के माध्यम से टिकट जारी करने की नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह सुविधा जल्द ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लागू होगी.
फिलहाल यह व्यवस्था महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और गया स्टेशन पर शुरू की गई है. इसे “चलता-फिरता टिकट काउंटर” भी कहा जा रहा है. रेलवे ने इसे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तेजी से लागू करने की योजना बनाई है. इससे न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा.
कैसे काम करेगी नई सुविधा?
स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी हैंड-हेल्ड डिवाइस के माध्यम से यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट बनाएंगे. डिवाइस से कनेक्टेड पोर्टेबल प्रिंटर के जरिए तत्काल टिकट प्रिंट होकर यात्री को सौंप दिया जाएगा. इससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी और उनके समय की बचत भी होगी.
पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर “मोबाइल यूटीएस” सेवा भी शुरू की गई है, जिसके तहत यात्री मोबाइल यूटीएस मशीन के साथ मौजूद रेलकर्मी से चलते-फिरते टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर को मिली 25 करोड़ की सौगात, इन 14 वार्डों की सड़कों की बदलेगी तस्वीर
यात्रियों को टिकट खरीदने में होगी सहूलियत
रेलवे की इस नई सुविधा से यात्रियों को टिकट लेने में अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. पहले से उपलब्ध परंपरागत टिकट काउंटर, एटीवीएम और यूटीएस मोबाइल ऐप के साथ अब यह नई व्यवस्था यात्रियों को अतिरिक्त सहूलियत देगी. रेलवे जल्द ही इसे पूरी तरह लागू करने की तैयारी में है, जिससे यात्रियों को टिकट लेने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.