22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योर्तिलिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों का भ्रमण करायेगा रेलवे

भाया दरभंगा जायेगी 27 मार्च को बेतिया से खुलने वाली गाड़ी

देखो अपना देश के तहत आइआरसीटीसी करेगा भारत गौरव ट्रेन का परिचालन

भाया दरभंगा जायेगी 27 मार्च को बेतिया से खुलने वाली गाड़ी

पहली बार प्रदेश से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन को चलाया जा रहा तीर्थाटन स्पेशल

स्लीपर क्लास के लिए 22520 व थ्री एसी के लिए 38310 लगेगा किराया

11 दिन और 12 रातों के सफर के बाद सात अप्रैल को लौटेगी ट्रेन

संवाददाता,मुजफ्फरपुर.

श्रद्धालु यात्रियों को रियायती दर पर तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए रेलवे की आइआरसीटीसी विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. पहली बार बिहार से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन को इस तरह की यात्रा में शामिल किया गया है. देखो अपना देश योजना के तहत यह भारत गौरव ट्रेन आगामी 27 मार्च को बेतिया से खुलेगी, जो 11 दिन तथा 12 रातों की यात्रा के पश्चात सात अप्रैल को वापस लौट आयेगी. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत प्रदान किया जा रहा है. यह पर्यटक ट्रेन 27 मार्च को बेतिया से खुलेगी. सुगौली, रक्सौल, बैरगिनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. तीर्थ स्थलों तिरुपति श्रीबालाजी दर्शन, रामेश्वरम में श्रीरामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक) तथा श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए सात अप्रैल को वापस लौटेगी.

ट्रेन में दो श्रेणियों के कोच

इस ट्रेन में दो श्रेणी रखी गयी है. इकॉनमी में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क प्रति यात्री 22520 निर्धारित किया गया है. दूसरे कम्फर्ट में थ्री एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क 38310 प्रति व्यक्ति है.

श्रेणी के अनुसार विश्राम व बस की सुविधा

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. शाकाहारी भोजन सुबह, दोपहर और रात में दिया जाएगा. सुबह व शाम में चाय के साथ ही प्रत्येक दिन एक बोतल पानी उपलब्ध कराया जाएगा. घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा के नजरिए से कोच में सुरक्षागार्ड, सफाइकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे.

एक साथ 10 या अधिक बुकिंग पर मिलेगी छूट

इस ट्रेन में बर्थ बुकिंग कराने के इच्छुक यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर आरक्षण करा सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए पटना गांधी मैदान के समीप बिस्कोमान टावर स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है. दूरभाष संख्या 8595937731 व 8595937732 से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है. वही आइआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं. आइआरसीटीसी के पर्यटन विभाग के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि 10 या 10 से अधिक यात्री अगर एक साथ बुकिंग कराते हैं, तो प्रति व्यक्ति 750 रुपए की छूट दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें