संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जानकारी हो कि, बेला थाना परिसर में जब्त शराब के विनष्टिकरण के दौरान प्राइवेट मुंशी व ठेकेदार शहादत ने मिलकर 17 कार्टून शराब मंगलवार को गायब कर दिया था. इसकी सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने तुरंत छापेमारी कर शराब को बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल थाने पहुंच कर पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. मामले में बेला थानेदार रंजना वर्मा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

