:::आपका शहर, आपकी बात ::::
::: तीन वार्डों में जनता ने रखी अपनी समस्याएं, अधिकारियों ने दिया त्वरित समाधान का आश्वासन
::: 02 मई को अब अगला कार्यक्रम
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी पहल “आपका शहर, आपकी बात ” के तहत बुधवार को मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 06, 26 और 42 में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्थानीय नागरिकों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रखा, जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया गया. वार्ड 06 में सड़क मरम्मत, नाला सफाई और पेयजल संकट जैसे मुद्दे छाए रहे, तो वहीं वार्ड 26 के निवासियों ने नल-जल की समस्या और अतिक्रमण से होने वाली परेशानियों पर अपनी बात रखी. वार्ड 42 में सड़क-नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट और राशन कार्ड संबंधी शिकायतों पर चर्चा हुई. नगर आयुक्त विक्रम विरकर सहित अन्य अधिकारियों ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. “आपका शहर, आपकी बात ” कार्यक्रम का उद्देश्य जन सहभागिता को बढ़ावा देना और प्रशासन को जनता की समस्याओं के प्रति अधिक जवाबदेह बनाना है. नगर आयुक्त ने बताया कि इस संवाद श्रृंखला का अगला पड़ाव दो मई को वार्ड संख्या 04 और 18 में होगा. उन्होंने सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की, ताकि उनकी समस्याओं का सीधा समाधान संभव हो सके. यह पहल शासन और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है