लिंक फेल, पर्ची बंद: मरीजों ने किया हंगामा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बदलते मौसम में बीमारियों में बढ़ोतरी के चलते मंगलवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी. लेकिन सुबह करीब नौ बजे पर्ची काउंटर का सर्वर लिंक फेल हो गया. लिंक फेल होने से पर्ची कटनी बंद हो गई, जिसके बाद मरीज परेशान हो उठे और हंगामे की नौबत आ गई. परिजनों का आरोप था कि “पूरे अस्पताल में सिर्फ एक ही काउंटर चालू, वह भी हर आधे घंटे में लिंक फेल हो रहा है. इलाज कराने आए मरीज घंटों से लाइन में खड़े हैं.” इधर लिंक बाधित होने से दवा काउंटर पर भी वितरण ठप पड़ गया. पर्ची के लिए लगी लंबी कतार में मरीज आपस में उलझते दिखे और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. इससे ओपीडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा गार्डों ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया. हालांकि इस दौरान करीब आधे घंटे तक पर्ची काउंटर पूरी तरह बंद रहा. मरीजों ने गार्ड पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “बीच-बीच में कुछ लोगों को बिना लाइन के अंदर भेज दिया जाता है. इससे लाइन और लंबी हो जाती है और आम मरीजों को ज्यादा देर इंतजार करना पड़ता है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

