डी-16 8 से 10 दिसंबर तक चैंपियनशिप मोकामा में होगी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार वॉलीबॉल संघ के तत्त्वावधान में 8 से 10 दिसंबर तक बिहार स्टेट जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप पटना के मोकामा में होगी. इसके लिए मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम का चयन प्रतियोगिता के जरिये से अखाड़ाघाट रोड स्थित जीडी मदर इंटरनेशनल में स्कूल में कराया गया. चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार ने किया. 80 बालक व 30 बालिकाओं ने इसमें हिस्सा लिया. संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 बालक चुने गये हैं. इसमें प्रिंस कुमार (कप्तान) अभिनय पाराशर, अंकित, अभिराज, मयंक, आयुष, प्रिंस, शिवम, प्रिंस, तेजस अनुकूल, प्रभात, पीयूष पटेल का चयन किया गया. 12 बालिकाएं भी चुनी गयी हैं. इनमें सुप्रिया लता, सुमन, आशना, उज्जवला, तनु, प्रिया, अनोखी, अनन्या झा, श्रेया, सोनी, रूपा, ऋषिका का चयन किया गया है. चयनकर्ता के रूप में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन, डॉ रविशंकर, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह शारीरिक शिक्षक करुणेश सिंह मौजूद रहे. राष्ट्रीय खिलाड़ी सुधांशु कुमार, निर्मल, स्कूल के शारीरिक शिक्षक रण प्रताप जायसवाल, दिल मोहन झा, कल्पना मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

