उड़ीसा के पूर्व मेडिकल ऑफिसर से चोरी
पितृपक्ष मेले में पिछले साल आये थे गया जीवहां की आयी पुलिस ने शहर में की छापेमारी
अप्राथमिक अभियुक्त का नाम-पते सत्यापितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
गया जी में चुराये गये माेबाइल के चोर को ढूंढ़ने के लिए वहां की टीम ने शहर में छापेमारी की. उड़ीसा के रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ विनोद बिहारी नाइक का मोबाइल चोरी कर लिया गया था. मामले में गया जी जिला के विष्णुपद थाने की पुलिस ने शहर में छापेमारी की. नगर थाने की पुलिस के सहयोग से कांड के अप्राथमिक अभियुक्त दीपक के सिनेमा रोड के रहने वाले ऋषभ राज के नाम-पते का सत्यापन किया. साथ ही नगर थाने में उसके खिलाफ आपराधिक मामले के बारे में भी जानकारी जुटायी.नहाने गये और माेबाइल कर दिया पार
गया जी पुलिस छानबीन के बाद वापस चली गयी. उड़ीसा के संबलपुर के रहनेवाले रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ विनोद बिहारी नाइक 30 सितंबर को पितृपक्ष मेला में पूर्वजों को तर्पण देने के लिए गया जी आये थे. सीनियर सिटीजन होने के नाते वह अपना मोबाइल व अन्य सामान घाट के किनारे रखकर नदी में नहाने चले गये. जब लौटे तो उनका कीमती मोबाइल फोन किसी ने चुरा लिया था. इसको लेकर मेडिकल ऑफिसर के पुत्र ने विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है