24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाना होगा आसान, आज से आनंद विहार के लिए चलेगी सप्तक्रांति क्लोन

Muzaffarpur News: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सप्तक्रांति की स्पेशल क्लोन चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से मोतिहारी, नरकटियागंज, पनियहवा होते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी.

Muzaffarpur News: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सप्तक्रांति की स्पेशल क्लोन चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन 14 फेरे लगायेगी. 05283 ट्रेन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी. मुजफ्फरपुर से मोतिहारी, नरकटियागंज, पनियहवा होते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी.

22 घंटे में पहुचेगी दिल्ली

मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के बीच चार स्टापेज दिये गये हैं. वहीं 05284 आनंद विहार दिल्ली-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल 25 अगस्त से सात सितंबर तक 14 फेरे लगायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने सोनपुर सहित अन्य रेलमंडलों को भी इसकी सूचना दी है. अप में यह ट्रेन साढ़े 22 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी. वहीं डाउन में यह ट्रेन एक घंटा पहले साढ़े 21 घंटे में मुजफ्फरपुर आ जायेगी.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में किया तीन नए थानों का उद्धघाटन, बाईपास के साथ अन्य परियोजनाओं का भी किया निरीक्षण

सात स्लीपर व आठ जनरल कोच के साथ, 6.30 बजे मुजफ्फरपुर से खुलेगी ट्रेन

इस ट्रेन में सात स्लीपर व आठ जनरल कोच लगे हैं. दो एसएलआर कोच मिलाकर 17 कोच होंगे. ट्रेन मुजफ्फरपुर से सुबह 6.30 बजे खुलेगी. दूसरे दिन पांच बजे सुबह में आनंद विहार पहुंचेगी. बता दें कि हाल में रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए मुजफ्फरपुर से सोनपुर, पाटलिपुत्र होते हुए आनंद विहार के लिए हर दिन 05219 व आनंद विहार से 05220 चला रही है. लेकिन यह ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, जल्द ही शिक्षा विभाग में होगी डेढ़ लाख पदों पर फिर से नियुक्ति

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी