वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिसंबर 2025 के लिए टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण 15 दिसंबर को किया जाएगा. बाल विकास परियोजना मुसहरी ग्रामीण, सकरा, बरूराज , पारू, औराई को छोड़कर सभी परियोजनाओं में टीएचआर का वितरण 15 दिसंबर को होगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस कार्य के सफल – सुचारु संचालन तथा योग्य लाभुको को नियमानुसार वितरण सुनिश्चित कराने के निमित्त प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ के द्वारा कम से कम तीन- तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अपराह्न 4:00 बजे तक सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में योग्य लाभुकों को फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) के माध्यम से ही सत्यापन के उपरांत टेक होम राशन का वितरण अनिवार्य किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

