जख्मी युवक का मुजफ्फरपुर के निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज तुर्की शनिचरा स्थान की दवा दुकान बंद कर घर पर खोला है दुकान धान के पटवन की तैयारी करते समय बदमाशों ने युवक को मारी गोली प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड की चांदपरना पंचायत के फुलवरिया गांव के एक युवक को बदमाशों ने सोमवार की सुबह 10 बजे गोली मार दी़ घायल फुलवरिया गांव के राजेन्द्र प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र नंदू प्रसाद है. वह ग्रामीण चिकित्सक भी है. वह कुछ दिन पहले तक तुर्की शनिचरा स्थान में दवा की दुकान चलाता था. लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है़ एक सप्ताह पहले वहां की दुकान बंद कर घर पर ही दुकान खोल रखा है. वह मीनापुर हॉस्पिटल चौक पर दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच सोमवार को फुलवरिया से मिल्की ग्रामीण सड़क (जो झपहां शिवहर मार्ग में मिलती है) किनारे धान के खेत में पानी पटाने के लिए मोटर का तार बिछा रहा था. इसी बीच एक बाइक पर आये दो बदमाशों ने नंदू को दो गोलियां मार दीं, जिससे वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में जख्मी को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. एक गोली बायां बांह और दूसरी सीना के बगल में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. एफएसएल की टीम घटनास्थल से जांच के लिए नमूना ले गयी है. तीन माह पहले युवक की हुई थी शादी परिजनों ने बताया कि युवक की शादी अप्रैल 2024 में ही हुई है. उसका इलाज मेडिकल के पास निजी अस्पताल में चल रहा है. वह बोलने की स्थिति में नहीं है. बड़ा भाई वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि घटना रुपये की लेनदेन को लेकर घटी है. आरोपी पहले से धमकी दे रहा था. कहा है कि आरोपी का नाम अभी नहीं बताएंगे. थानाध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि घटना रुपये की लेनदेन के कारण घटी है. लेकिन नंदू को होश आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है