19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 तक जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन

20 तक जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन मई के प्रथम सप्ताह में होगा. इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्विनी खत्री ने दी. बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहम्मद शोएब उर्स लाल भाई मेमोरियल जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में किया जायेगा . लीग प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मोहम्मद सलाउद्दीन को मुख्य संयोजक बनाया गया है. मुख्य संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि पिछले वर्ष जितने टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था ,उन सभी टीमों को इस वर्ष भी प्रतियोगिता में भागने लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. साथ ही जिले के कई विद्यालयों से भी संपर्क कर प्रतियोगिता में अपनी टीम उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है, ताकि जूनियर स्तर पर फुटबॉल खेल का विस्तार हो . टीम के पंजीकरण के लिए 15 अप्रैल तक फॉर्म जमा करने हेतु तिथि निर्धारित की गयी थी. इस परिपेक्ष्य में कुछ टीमों एवं स्कूलों के द्वारा तिथि थोड़ी और आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया है. जिसके पश्चात फार्म जमा करने के अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई गयी है, इस तिथि तक जितने भी क्लब एवं स्कूल के टीमों का पंजीयन के लिए फार्म प्राप्त होगा, उन्हीं टीमों को लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के अर्हता प्राप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel