बंदरा़ पिलखी पुल के हरपुर बांध चौक से तेपरी जाने वाली जर्जर सड़क और रतवारा-ढोली घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर मुहिम तेज हो गयी है. तेपरी हनुमान मंदिर के प्रांगण में रविवार को रतवारा-ढोली घाट पर पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने एवं पिलखी पुल से तेपरी वाया सैदपुर सड़क के चौड़ीकरण नहीं होने पर लोगों ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने अपने हाथो में रतवारा-ढोली घाट पर पुल का निर्माण करो, सड़क का निर्माण करो लिखे बैनर लहराते हुए नाराजगी जतायी़ रतवारा- ढोली घाट पुल निर्माण जन आंदोलन के नेतृत्वकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता श्याम किशोर ने बताया कि इस घाट पर लंबे समय से पुल निर्माण की मांग हो रही है. अब तक निर्माण नहीं होने से नाराजगी जताते हुए 21 मार्च से आमरण अनशन करने का आवेदन मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग को भेजा गया है. मौके पर तेपरी पंचायत के पूर्व सरपंच विश्वनाथ राम, विश्वनाथ विशु, विजय कुमार, अजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है