: एसएसपी ने जिले के थानेदारों के साथ की मासिक अपराध समीक्षा बैठक फोटो:: दीपक 11 संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालयों में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के थानेदारों के द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से ही सक्रियता बढ़ानी होगी. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत ज्यादा से ज्यादा हिस्ट्रीशटर व आदतन अपराधियों पर कार्रवाई करें. जिले में पहले से 82 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया था. नए में अब तक 141 के खिलाफ प्रस्ताव भेजा गया है. इसको और तेज किया गया जाएगा. इसके अलावा, बैठक में लंबित पड़े गिरफ्तारी वारंटों और कुर्की-जब्ती के मामलों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश दिया गया. एसएसपी ने इस काम में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी. एसएसपी ने शस्त्रों के सत्यापन का काम 100 प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा. बैठक में प्रिवेंटिव एक्शन (निवारक कार्रवाई) पर भी विशेष जोर दिया गया. एसएसपी ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले या आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभी से ही कार्रवाई शुरू की जाए. उन्होंने जिला बदर की कार्रवाई पर भी जोर दिया, ताकि ऐसे लोगों को चुनाव के दौरान जिले से बाहर रखा जा सके. इसके अलावा, पिछले चुनावों में जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे. उनकी सूची बनाकर उन पर भी नजर रखने को कहा गया. इसके अलावा जिले में अगस्त माह में हुई बड़ी आपराधिक वारदात में पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की थानेवार समीक्षा की है. पेडिंग कांडों में निष्पादन को लेकर पिछले माह दिए गए टारगेट को कितने थानेदारों ने पूरा किया है, इसकी भी समीक्षा की गयी है. एसएसपी सुशील कुमार ने स्पष्ट किया कि इन सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. सभी अधिकारियों को इस दिशा में बिना किसी दबाव के काम करने के लिए प्रेरित किया गया. बैठक में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, सरैया एएसपी सुश्री गरिमा, एएसपी टाउन सुरेश कुमार, नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा, डीएसपी पूर्वी वन अलय वत्स, टू मनोज कुमार सिंह, डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी, टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी समेत जिले के सभी थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

