14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से धुआं निकलने पर हड़कंप, ट्रेन से उतरे यात्री

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से धुआं निकलने पर हड़कंप, ट्रेन से उतरे यात्री

सीहो से सिलौत के बीच ब्रेक बाइंडिंग के कारण निकला धुंआ, 40 मिनट रुकी रही ट्रेन

मुजफ्फरपुर/सकरा

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर बुधवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से अचानक धुआं निकलने से यात्रियों के बीच दहशत फैल गयी. गाड़ी संख्या -12566 संपर्क क्रांति दिल्ली से दरभंगा जा रही थी. सुबह के करीब 10.30 बजे मुजफ्फरपुर से खुली. वहीं सिलौत व सिहो स्टेशन के बीच रेपुरा गांव स्थित फाटक संख्या- 85 के निकट 10.52 बजे गाड़ी की एक बोगी से तेज धुआं निकलने लगा. रेलवे के अधिकारियों के अनुसा ब्रेक बाइंडिंग के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई. वहीं गार्ड ने तत्काल धुआं निकलने की सूचना दी, जिसके बाद चालक ने ट्रेन रोक दिया. इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में यात्री ट्रेन से उतरने लगे. गार्ड एवं चालक ने मामले की सूचना सिहो के स्टेशन मास्टर को दी. सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारी एवं कर्मियों ने मरम्मत की, इस दौरान रेलखंड पर करीब 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. उसके बाद ट्रेन को समस्तीपुर की ओर रवाना किया गया. यात्रियों ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से दरभंगा जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर से चली थी. इस दौरान ट्रेन 85 नंबर गुमटी पार कर रही थी. तभी पिछली बाेगी के नीचे ब्रेक से धुआं निकलने लगा. रेल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार निराला ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ब्रेक से धुंआ निकलने लगा है. उसको ठीक कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel