प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा गांव के समीप एनएच-27 पर दो वाहनों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, एक सीमेंट लदा ट्रक पिरौछा गांव के पास एनएच के किनारे खड़ा था. इसी दौरान दरभंगा की तरफ जा रहा डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंडा लदे डीसीएम ट्रक के केबिन के परखचे उड़ गये, जिसमें उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत चालक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के बरारी गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह (45) के रूप में की गयी. डीसीएम ट्रक पर अंडा लदा हुआ था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के एसकेएमसीएच भेजकर उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. वहीं दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच की जा रही है. ——————————– साहेबगंज :: एसएच पर टेंपो पलटने से दो सवार घायल साहेबगंज. प्रखंड की पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के सेमरा ढोली चौक के पास एसएच-74 पर गुरुवार को टेंपो पलट जाने से दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में टेंपो चालक पकड़ी जसौली निवासी श्रीनारायण (60) और सवार सुरेंद्र साह (60) शामिल हैं. दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर सुरेंद्र साह को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया गया कि टेंपो पकड़ी जसौली जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर टेंपो सड़क पर पलट गया. उधर, बाइपास रोड स्थित बाया नदी पुल के पास बाइक की ठोकर से साइकिल सवार परसौनी जहांगीर निवासी रामानंद महतो (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. सीएचसी में उनका इलाज किया गया. बताया गया कि वे साइकिल से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

