मुजफ्फरपुर. गाड़ी सं. 13225-26 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार किया गया है. गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर-आरा एक्सप्रेस जयनगर से 10.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं रुकते हुए 18.20 बजे पाटलिपुत्र, 19.10 बजे दानापुर, 19.35 बजे बिहटा, 19.50 बजे कुलहड़िया स्टेशनों पर रुकते हुए 21.00 बजे आरा पहुंचेगी. इसी तरह आरा से गाड़ी सं. 13226 आरा-दानापुर -जयनगर एक्सप्रेस आरा से 05.40 बजे खुलकर 05.50 बजे कुलहड़िया, 06.05 बजे बिहटा, 06.50 बजे दानापुर, 07.15 बजे पाटलिपुत्र जं. रुकते हुए अपने निर्धारित ठहराव एवं समय के अनुसार 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

