20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 को राष्ट्रीय लोक अदालत, 46 बेंच गठित

प्रधान जिला सत्र जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने इसके लिए 46 न्यायिक बेंचों का गठन किया है.

-46 बेंचों पर 45 हजार 589 मामलों का निपटारा होगा

मुजफ्फरपुर.

13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. प्रधान जिला सत्र जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने इसके लिए 46 न्यायिक बेंचों का गठन किया है. इससे ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन कराने की योजना है. बेंच-1जिला अपर सत्र जज प्रथम गिरधारी उपाध्याय, बेंच-2 जिला अपर सत्र जज-2 राजा राम संतोष कुमार, बेंच-3 जिला अपर सत्र जज -3 नमिता सिंह, बेंच-4 जिला अपर सत्र जज -13 दशरथ मिश्रा, बेंच-5 एसक्लूसिव स्पेशल एक्साइज कोर्ट 3 राहुल कुमार, बेंच -6 एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट-1 एनडीपीएस अमित सिंह बेंच 7 एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट -2 एनडीपीएस नरेंद्र पाल सिंह , बेंच-8 स्पेशल जज विद्युत आफताब आलम, बेंच-9 एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट एक्साइज -1 मिथलेश कुमार, बेंच -10 सीजेएम राज कपूर , बेंच -11 एसीजेएम -1 पूर्वी पंकज कुमार तिवारी, बेंच -1 एसीजेएम- 1 पश्चिमी सिम्मी कुजूर, बेंच -13 एसीजेएम-9 पूर्वी राजेश कुमार दूबे, बेंच14 एसीजेएम -10 पूर्वी राघवेन्द्र शरण पाण्डेय, बेंच-15 एसीजेएम-7 पूर्वी कुमार गिरिन्द्र गौरव,बेंच-16 एसीजेएम -15 पूर्वी सुशील कुमार श्रीवास्तव, बेंच -17 एसीजेएम-2 पश्चिमी सुभाष कुमार , बेंच-18 एसीजेएम -4 पश्चिमी मृत्युंजय कुमार, बेंच-19 एसीजेएम -5 पश्चिमी कुमारेष, बेंच-20 एसीजेएम -8 पश्चिमी श्वाती सुरेंद्रा, बेंच -21 एसीजेएम पश्चिमी निधि नवनीत, बेंच-2 2 एसक्यूसन मुंसिफ सुमित कुमार, बेंच-23 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी अम्रितांशा, बेंच-24 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी कणिका शर्मा, बेंच -25 मुंसिफ पश्चिमी प्रिंस भारती भारती, बेंच-26 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी कुमारी सावित्री,बेंच -27 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी विनय कुमार, बेंच- 28 न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी अंजली सिंहा, बेंच-29 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी अजीत कुमार, बेंच -30 न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी जय प्रकाश, बेंच-31 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी पंकज कुमार पंडित, बेंच-32 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी मंजूर आलम,बेंच-33 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी सिदार्थ शर्मा, बेंच-34 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी स्विटी कुमारी, बेंच-35 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी स्नेहा सिंह,बेंच-36 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी शिव प्रिया,बेंच-37 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी मणि शंकर मणि, बेंच-38 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी प्राची आचार्या, बेंच-39 न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी स्नेहा सुमन, बेंच -40 न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी एश्वर्या प्रिया , बेंच-41 न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी अर्पिता सिंहा, बेंच-42 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी अर्चना कुमारी, बेंच-43 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी पीयूष रंजन, बेंच-44 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी भवेश चंद्रा, बेंच-45 न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी अंजलि कुमारी, बेंच-46न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी सुप्रिया शेखर को शामिल किया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel