बिहार: मुजफ्फरपुर मिठनपुरा व कांटी थाना क्षेत्र में घर से नकदी व आभूषण लेकर गायब होने के दो मामले सामने आ रहें हैं. बताया जा रहा है कि दो बेटियां अपने घर से नकदी व आभूषण लेकर गायब हो गयीं हैं. दोनों के परिजनों ने थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पड़ोस में जाने की बात कह कर चली गई लड़के से मिलने
पहली प्राथमिकी में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली की महिला ने बताया है कि वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर की रहने वाली है. बीते पांच जून को दोपहर डेढ़ बजे उसकी नाबालिग पुत्री उसके पड़ोस में रहने वाली ननद के घर को जाने के लिए निकली थी. फिर वह मुशहरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक लड़के से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चली गयी. काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. जब उसने अपने घर का सामान चेक किया, तो पता चला कि वह घर से 40 हजार रुपये नकद, दो कान की बाली जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये है और अन्य कागजात अपने साथ लेकर चली गयी है. महिला ने आशंका जाहिर की है कि उसकी नाबालिग बेटी को मुशहरी थाना क्षेत्र के आरोपित ने कहीं बेच दिया है.
शादी की नियत से अपहरण की आशंका
वहीं, दूसरी प्राथमिकी कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर करियात ओपी के हरचंदा गांव निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज करायी है. उसने बताया है कि गत 20 मई को वह शहर गया था. उसकी पत्नी मायके गयी थी. घर पर छोटा लड़का था, जो स्कूल चला गया था. इस बीच उसकी 20 वर्षीय पुत्री को शादी की नीयत से एक लड़का भगा कर ले गया. उसकी बेटी ने घर से शादी के लिए खरीद कर रखे सोने का कान का झुमका, सोने का नाक का खोसिला व 75 हजार रुपये नकद भी अपने साथ लेकर चली गयी.